दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको WhatsApp का Backup कैसे लें. इसके बारे में बताने वाले है. वर्तमान समय में WhatsApp एक popular social media massing app है. जिसका इस्तेमाल आज पूरी दुनिया कर रही है. और WhatsApp का इतना महत्त्व बढ़ गया है. और इसका उपयोग ऑफिस के काम काज में भी किया जाता है. whatsapp पर हम message और photo, file और document शेयर करते रहते है.
दोस्तों आगर आपका phone टूट गया या फिर फोर्मेट हो गया हैं. तो उसमें हमारा सारा डाटा delete हो जाता है. जिसमें हमारा बहुत important डाटा होता है. लेकिन दोस्तों आप अपना डाटा नहीं खोना चाहते है. तो इसके लिए whatsapp का backup ले सकते है. आपका पता नहीं है. कि whatsapp का backup कैसे लें.
तो हम आपको google drive में WhatsApp का backup कैसे ले. इसकी पूरी जानकारी देंगे. इसलिए हमारी पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़े.
WhatsApp का Backup कैसे लें ?
दोस्तों WhatsApp का backup लेना बहुत ही आसान है. सिर्फ को इसके बारे में टेक्निकल नॉलेज होनी चाहिए. तो आइये इसकी प्रोसेस को step by step समझते है.
Step-1 सबसे पहले mobile में WhatsApp को ओपन कर लें.
Step-2 उसके बाद ऊपर की side में 3 डॉट्स पर क्लिक करें. और setting का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
Step-3 setting में जाकर chat का option दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
Step-4 अब आपको chat backup का option दिखाई देगा. उस पर क्लिक कर दें.
Step-5 उसके बाद कुछ option दिखाई देंगे. और उसमे कुछ setting करनी है.
Backup up to google drive के option पर क्लिक करने के बाद आपको backup लेने के लिए time duration को सेलेक्ट कर लें. जैसे daily, weekly, monthly और never इनमे से चुने.
Google account अब आपको अपना gmail account दिखाई देगा. उसे सेलेक्ट कर लें.
Backup over इसमें आपको WiFi और cellcular का option दिखाई देगा. आप दोनों में किसी का उपयोग करके backup ले सकते है.
Include video इस option में विडियो का backup लेने के लिए सेलेक्ट करें.
Step-6 अब आपको ऊपर की और back up का button दिखाई दे रहा होगा. उस पर क्लिक करें.
आपके whatsApp का backup होना शुरू हो जायेगा. अब कुछ ही मिनट में backup हो जायेगा.
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने आपको whatsapp का backup कैसे ले इसके बारे में पूरी जानकारी दी है. आप हमारे आर्टिकल की मदद से आप अपने WhatsApp का backup ले सकते है. और दोस्तों मुझे पूरी आशा है. कि आपको यह आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा. और इस आर्टिकल के अंतर्गत कोई भी सवाल है. तो हमें comment box में पूछ सकते है. और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के शेयर करें.
