WhatsApp पर location कैसे send करें ? पूरी जानकारी हिंदी में.

 दोस्तों आज का आर्टिकल आप लोगो के लिए बहुत इंटरेस्टिंग होने वाला है. हम आज के आर्टिकल में आपको WhatsApp पर location कैसे send करें ? इसके बारे में बताने वाले है. 

दोस्तों आज के समय में WhatsApp एक popular messaging app है. जिसका इसके इस्तेमाल आज पूरी दुनिया कर रही है. और whatsapp का यूज़ ज्यादातर युवा पढ़ी कर रही है. आज के समय में WhatsApp के millions में user है. whatsapp पर हम message, photos, फाइल और डॉक्यूमेंट के साथ location भी शेयर कर सकते है. 

दोस्तों एसे बहुत से  लोग है. जिन्हें पता ही नहीं होता है. कि whatsapp पर location कैसे send करें. तो आज के आर्टिकल में हम आपको whatsapp पर location कैसे send करें. इसके बारे में पूरी  जानकारी देंगे. इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत कर पूरा पढ़े. 


WhatsApp location कैसे काम करती है ? 

दोस्तों आपको पता होगा. कि पहले समय में किसी को बुलाना हो तो उसके लिए हमें बहुत दिक्कत होती थी  और महनत भी लगती है. लेकिन आज के समय में किसी को बुलाना होता है. तो उसके लिए हम WhatsApp location का यूज़ करते  है. 

whatsapp location, google map की तरह ही काम करता है. जिस तरह हम google map में location set करते है. उसी तरह से whatsapp पर location set कर सकते है. लेकिन whatsapp location set करने से पहले आपको GPS (location) को on कर दें. 

 WhatsApp पर location कैसे send करें ?

दोस्तों WhatsApp पर अपने friend या या किसी family member को location किस प्रकार शेयर करते है. तो आइये इसकी प्रोसेस को आसान steps से जानते है. 

Step-1  सबसे पहले अपने mobile के GPS (location ) को on कर दें. 


Step-2 अब उसके बाद whatsapp को open कर लें. open होने के बाद chat पर जाएँ. 

Step-3 अब आपको अपने जिस भी friend को location  भेजनी है. उसकी chat को open कर लें. 

Step-4 उसके बाद आपको message type के राईट साइड में file Attachment का icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.



Step-5 क्लिक करने  के बाद आपको बहुत सारे option दिखाई देंगे उसमें आपको location पर क्लिक करें.


Step-6 location पर क्लिक करने के बाद आपको share live location और send your current location के दो option दिखाई देंगे. किसी से भी भेज सकते है. 

Live location जसका अर्थ है. कि आप किसी जगह पर है.तो कुछ समय बाद दूसरी  जगह जा रहे है. तो उसके  लिए आप किसी को अपनी live location भेज सकते है. और यह लोकातों 15 मिनट, 1 घंटा, 8 घटा तक ही सीमित रहती है. उसके बाद disable हो जाती है. 

Current location में आप किसी अपने घर पर बुलाना चाहते है. उसके लिए current location पर send कर दें. क्योकि इसके बाद इसमें location change नहीं होती है. 

Step-7 तो दोस्तों आप अपने दोस्तों live location ही भेजना चाहते है. तो उसके  आपको live location को पूरा set करने के बाद send के button पर क्लिक कर दें. अब आपकी location आपके दोस्त के पास पहुँच जाएगी. 

आज आपने क्या सीखा 

दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने आपको WhatsApp पर location कैसे send करें इसके बारे में step by step बताया इससे अब आपको पता चल गया होगा. कि whatsapp पर location कैसे भेजते है. अब आप अपने किसी भी friend को अपनी location बड़ी आसानी से भेज सकते है. और  इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी सुझाब देना है. तो उसके लिए comment box में बता सकते है. और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. 




Post a Comment

Previous Post Next Post