दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको photo को online edit करने के बारे में बताएंगे. दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे कि आज के समय में photo को edit करने के लिए हमारे पास बहुत सारे app मोजूद है. जिनकी मदद से आपने photo को edit किया होगा.
लेकिन दोस्तों आपके मन में एक सवाल आया होगा. कि विना app के photo को edit कैसे करें. तो आप वेबसाइट की मदद से photo को edit कर सकते है. तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपको Photo को online edit करने कि Top 5 website के बारे में बताऊंगा. तो इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.
Photo को online edit करने के लिए Top 5 website
दोस्तों photo को online edit करने कि 5 website को बारे में बताऊंगा. जिनसे आप photo को बड़ी आसानी से photo को edit कर सकते है.
Pixlr
Pixlr एक online photo को edit करने की एक popular website है. और यह free website है. जिसमें आप photo को फ्री में edit कर सकते है. इस वेबसाइट में आप photo को बड़ी आसानी से कर सकते है. यह वेबसाइट को desktop और phone दोनों में available है.
Fotor
दोस्तों ये भी photo को edit करने की बहतरीन वेबसाइट है. जिससे आप photo को बड़ी आसानी से edit कर सकते है. इसके लिए आपको इस वेबसाइट को ओपन करना है. और उसमे अपनी photo को अपलोड कर लें, और आप अपने हिसाव से edit कर सकते है. इस वेबसाइट में आपको बहुत सारे फीचर मिल जायेंग
Photofunia
photo editing करने में ये भी वेबसाइट शामिल है. यह एक वेबुत ही अच्छी वेबसाइट है. इस वेबसाइट में आपकी photo एक बार में edit हो जाती है. क्योंकि इस वेबसाइट में सारा काम automatic ही हो जाता है. और आपको इस वेबसाइट में बहुत सारे फीचर देखने को मिलेंगे.
ipiccy
दोस्तों ये भी online photo को edit करने की भी एक अच्छी वेबसाइट है. इससे photo को edit करके कोई भी look दे सकते है. और इसमें भी आपको फीचर देखने को मिलेंगे. और photo को edit करने से पहले आपको इसमें अपना account create करना होगा.
Befunky
दोस्तों यह भी एक बहुत अच्छी online photo edit करने की वेबसाइट हैं. इसमें photo को edit करने के लिए कई सारे इफेक्ट मिल जायेंगे. और आप इसे mobile में app download भी कर सकते है.
Conclusion
दोस्तों आज हमने आपको online photo को edit करने की 5 website के बारे में बताया इससे आप अपने photo बड़ी आसानी से edit कर सकते हैं. दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है. कि आपको यह आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा. और इस आर्टिकल में कोई भी doubt है. तो हमें comment box में बता सकते है. और आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करें.
