दोस्तों आप सभी जानते है. कि आज के टाइम whatsapp एक बहुत ही popular social media app है. जिसका इस्तेमाल आज पूरी दुनिया कर रही है. और इसका ज्यादातर उपयोग India में किया जाता है. जिससे हम अपने दोस्तों, परिवार और रेस्तेदारो के साथ जुड़े रहते है और उनसे हम विडियो call और chat कर सकते हैं. और दोस्तों आपको आपको पता होगा. इसलिए whatsapp account तो बनाना तो बहुत आसान होता है. क्योंकि इसका इस्तेमाल आज पूरी दुनिया कर हैं लेकिन जब हम whatsapp account को delete करने की बात करते हैं तो account delete करने के बारे में बहुत कम लोगो को पता होता हैं. आइये इसके बारे में जानेंगे.
लेकिन कई बार लोगो को कुछ problam आने के बाद whatsapp account delete करने की जरुरत पढ़ जाती है. परन्तु उन्हें ये पता नहीं होता है. कि whatsapp account delete कैसे करते है. इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको WhatsApp account delete कैसे करें के बारे में बताएंगे लेकिन इससे पहले आपको whatsapp को delete करने से क्या क्या होता है. इसके बारे में भी बताएंगे इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.
WhatsApp account delete होने से पहले कुछ बातो पर ध्यान दें.
1 एक बार whatsapp account delete होने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है तो आप उसे रोक नहीं सकते हैं.
2 आपके दोस्तों की (whatsapp) contect list में दिखाना बंद हो जायेंगे.
3 अगर आप इसी number से द्वारा WhatsApp account बनायेंगे तो आपको लग रहा होगा कि आपका पुराना डाटा वापस आ जायेगे तो एसा नहीं होगा. आप एक नये user के रूप में जाने जायेंगे.
4 इस account को द्वारा नहीं चला पाएंगे.
5 इस account पर आपके द्वारा भेजे गए message आपके contects के डिवाइस या mobile phone में delete नहीं होंगे.
WhatsApp account delete कैसे करें ?
दोस्तों WhatsApp का account delete करना बहुत ही आसान है. इसके लिए कोई भी टेक्निकल नॉलेज की जरुरत नहीं है. सिर्फ आपको कुछ steps को follow करना है. इन steps की प्रोसेस को follow करके आपके whatsapp का account delete हो जायेगा.
Step-1 सबसे पहले अपने mobile में whatsapp को open करें. और open होने के बाद राईट साइड में 3 dots पर क्लिक करें
Step-2 अब आपको नीचे setting के option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
Step-3 अब आपको account वाले option पर क्लिक करना है.
Step-4 क्लिक करने के बाद आपको Delete my account का option दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
Step-5 अब इसके बाद आपको country सेलेक्ट करें और अपना mobile number डाले और नीचे Delete my account के option पर क्लिक कर दें.
Step-6 अब आपसे whatsapp यह account delete करना का रीज़न पूछेगा आप बताना चाहते है. तो ठीक है. अगर नहीं तो आप इसे खली छोड़ कर Delete my account पर क्लिक कर दें.
बधाई हो, आपका WhatsApp account delete हो चुका हैं इस तरह से whatsapp account delete कर सकते हैं.
WhatsApp account delete करने से क्या क्या होता है ?
WhatsApp account delete करने से आपका सारा डाटा delete हो जाता है. तो आइये इसके बारे में नीचे हमने बताये है.
- WhatsApp पर आपका account हमेशा के लिए delete हो जायेगा.
- आपके whatsapp की सारी massege history delete हो जाएगी.
- आप whatsApp के जितने भी group से जुड़े थे वे सभी automatic delete हो जायेंगे.
- और आपके whatsapp का backup google drive से भी मिट जायेगा.
- whatsapp का डाटा 90 दिनों के अंदर पूरा delete हो जाता हैं.
Conclusion
दोस्तों अब आप इस पोस्ट को पढने के बाद WhatsApp account delete करना आ गया होगा. और मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा. इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी जानकारी चाहिए तो हमें comment box में बता सकते है. और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के social media पर शेयर करें. जिससे यह जानकारी और लोगो को भी मिल सके. और हमारे ब्लॉग पर इंटरेस्टिंग आर्टिकल पढने के हमारे ब्लॉग techuseinfo पर आते रहे.
ये भी पढ़े





