URL क्या है ? इसके प्रकार बताइए

 दोस्तों यदि आप इन्टरनेट का यूज़ करते होंगे तो आपने URL के बारे में जरुर सुना होगा. और आप सोच रहे होंगे कि ये URL क्या होता है. तो हम आपको URL क्या होता है. और कैसे काम करता है, और इसका अविष्कार किसने किया और यह कितने प्रकार का होता है. इसके बारे जानने वाले है, 

दोस्तों इन्टरनेट की दुनिया में URL का बहुत महत्त्व होता है. हम इसकी मदद से इन्टरनेट से कोई सी भी नॉलेज प्राप्त करते है. क्योंकि यह इन्टरनेट पर उपलब्ध इनफार्मेशन का address होता है.  जो हमें browser के search bar में show होता है. 

तो दोस्तों आप एक इन्टरनेट यूजर है तो यह आपके लिए URL का जानना बहुत जरुरी होता है. तो दोस्तों ज्यादा समय न देते हुए URL क्या है. और इससे जुड़े सभी जानकारी को हम विस्तार से जानने वाले है. तो चलिए शुरू कर करते है. कि URL क्या है- 

URL क्या है ?


URL इन्टरनेट पर उपलब्ध वेबसाइट या webpage का एक address होता है. इसे URL के नाम से जानते है. और प्रत्येक वेबसाइट या webpage का एक unique URL होता है. और आप सभी इसे लिंक के नाम से जानते है. और दो webpage के URL सैम नहीं होते है. 

जैसे कि Google का URL  https://www.google.co.in/ है. जिसे आप उस URL को अपने browser पर सर्च करेंगे. तो आप google पर पहुच जायेंगे.

तो दोस्तों एसे ही आप प्रत्येक वेबसाइट का URL अलग अलग होता है.  

URL का full form 

URL का full फॉर्म -  Uniform Resource Locater 

URL के भाग (Part of URL)

URL के चार भाग होते है.  जो निम्नलिखित है.

1 Protocol 

कंप्यूटर में इन्टरनेट पर डाटा ट्रान्सफर करने करने के लिए http का उपयोग किया जाता है. और शेष बचे URL को अलग करने के लिए :// इसका इस्तेमाल किया जाता है. और URL को / के दो भागो में विभाजित कर दिया जाता है. और इसे ही protocol कहा जाता है. 

World Wide web 

World wide web भी URL का ही एक हिस्सा होता है. क्योंकि सभी वेबसाइट का सारा डाटा WWW में स्टोर रहता है. 

Domain Name 

Domain name भी URL का ही और हिस्सा है. जिसे वेबसाइट के नाम से जानते है. Domain name सभी वेबसाइट का address होता है. यह सभी वेबसाइट का unique name होता है. और प्रत्येक वेबसाइट का अलग अलग domain name होता है. और हम domain name को हम IP address के नाम से जानते है.

File path  

यह दर्शाता है. कि वेबसाइट किस प्रकार की है.जैसे techuseinfo.blogspot.com में com. एक extension है. जिस प्रकार सभी वेबसाइट का extension अलग अलग होता है. जैसे .in, .org, .net, आदि. 

URL का अविष्कार किसने किया 

दोस्तों हमने आपको URL क्या है. इसके बारे में तो जान लिया है. अब दोस्तों आप सोच रहे होंगे कि इसको किसने बनाया तो आइये जानते है. URL को Tim Berners lee ने 1994 में बनाया था. इन्होने ही World wide web और http और HTML का अविष्कार किया था. 

उन्होंने world wide web के साथ कई सारे web page बनाये और उन सभी webpage को आपस में जोड़ने के लिए URL इस्तेमाल किया जाता है. 

URL के प्रकार ( Types of URL )

URL को मुख्य रूप से दो भागो में विभाजित किया जात्ता हैं .

  • Absolute URL 
  • Relative URL 

Absolute URL 

दोस्तों इसके नाम से ही पता चल रहा है. कि ये एक पूर्ण URL है. जिसमे इन्टरनेट में संसाधन तक पहुँचने के लिए browser में URL type करते है. जिसे ही Absolute URL कहते है.

Relative URL 

Relative URL, Absolute URL से छोटा है. और webpage के अंदर ही लिखा जाता है. और URL की लंबाई कम हो जाती है.. 

Conclusion 

 दोस्तों अब आपको यह लेख पड़ने के बाद समझ में आगया होगा. URL क्या है. URL की मदद से हम इन्टरनेट के किसी भी webpage पर पहुँच सकते है. मुझे दोस्तों पूरी उम्मीद है. कि आपको यह आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा. और इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी आपका सवाल जवाब है. तो हमें comment box में बता सकते है. और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ social  media पर शेयर करें.


Post a Comment

Previous Post Next Post