नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है. कंप्यूटर के men component में से एक system software के बारे में. आइये जानते है. दोस्तों आप को पता ही होगा. आज के समय टेक्नोलॉजी का समय है. आज हमारा सारा काम computer और laptop द्वारा होता है. आज हर फील्ड में कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए आज हम लोग कंप्यूटर को बहुत महत्त्व देते हैं.
आज हम कंप्यूटर के बारे में जानते है. लेकिन हम कंप्यूटर से अच्छे से नहीं जानते है. इसलिए आज हम आपको कंप्यूटर के men component में से एक system software के बारे में बताते है. कंप्यूटर में system software वह है. जो जो computer hardware को मैनेज और control करता है. और इसी के वजह से हम कंप्यूटर में application software को run करा पाते है. और system software का सबसे बड़ा उदाहण operating system है.
तो दोस्तों आज आज के आर्टिकल के हम आपको System software क्या है. और इसके प्रकार के बारे में बताएंगे इसलिए आप सभी लोग इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़े. तो चलिए शुरू करते है.
System software क्या हैं ?
System software एसे प्रोग्राम को कहा जाता है. जिनकी मदद से हम कंप्यूटर को काम करने योग्य बनाते है. जो कंप्यूटर के hardware में जान फुकने का काम करते है. वर्ना इसके बिना कंप्यूटर एक वेजन मशीन है.
system software एसे software है. जो कंप्यूटर के hardware को मैनेज और कण्ट्रोल करते है. और साथ ही application software को संचालित करते है. और अगर system software नहीं होता हैं. तो कंप्यूटर को on करना भी नामुनकिन है.
system software , computer hardware और user के बीच यह एक interface की तरह काम करता हैं. क्योंकि system software के कारण ही user computer hardware के साथ बात चीत कर पाता है. और हमेशा के तरह system software background में run करता रहता है.
System software के प्रकार
System software के प्रकार की बात करें तो system software को 5 भागो में में Categorize किया गया है. आइये जानते है.
- Operating system
- Device driver
- Firmware
- Translator
- Utility
Operating system
Operating system जो system software का एक important हिस्सा है. जो कंप्यूटर के सारे पार्ट जैसे CPU, RAM, ROM, etc आदि को manage करता हैं. इसलिए इसे कंप्यूटर का manager भी कहा जाता हैं. और कंप्यूटर और user के बीच एक interface की तरह कार्य करता है. जब user कंप्यूटर को चालू करता है. तो सबसे पहले load operating system पर ही पड़ता हैं.
उदारहण: Linux, Microsoft, Window, Mac OS आदि.
Device driver
Device Driver एक प्रकार का software है. जब हम कंप्यूटर में किसी डिवाइस को कनेक्ट करते हैं. तो उसके लिए driver की जरूरत होती है. क्योंकि driver के बिना हम कोई भी डिवाइस कनेक्ट नहीं कर सकते है. जब हम कंप्यूटर पर कोई भी डिवाइस को कनेक्ट करते है. तो उसके लिए driver को install करना होता हैं. जैसे mouse, keyboard आदि के driver के install किये जाते हैं. और कंप्यूटर में बहार से कोई डिवाइस कनेक्ट करना होता हैं. तो उसके driver को install करना होता हैं.
Firmware
Firmware एक विशेष प्रकार का ऑपरेशनल software होता हैं. जो ROM और EPROM दोनों में stored होता है. और यह hardware के सभी activity को control करता हैं. और यह कंप्यूटर को स्टार्ट करने में भी मदद करता हैं.
Firmware केबल कंप्यूटर में ही नहीं वल्कि बहुत सी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में होता हैं. जैसे TV, mobile आदि.
Translator
यह एक intermediate प्रोग्राम होता हैं. जो high level language के source code को machine language में translate करता हैं. क्योंकि कंप्यूटर को केबल machine language ही समझ में आती हैं. जैसे- Java, C++, PHP, Python, आदि.
इन language को translate करने के लिए मुख्यतः इन्हें तीन श्रीणियों में बॉंंटा गया हैं Compiler, assembler, interpreter.
1 Compiler:- Compiler वह computer program होते हैं. जो High level language में लिखे गये program को machine language में convert करता हैं. और एक ही समय में इसका execution time बहुत ही fast होता हैं. और compiler में error detection बहुत ही कटिन होता हैं.
2 Assembler:- Assembler भी कंप्यूटर प्रोग्राम हैं. जो जो assembly language को machine language में convert करता हैं.
3 Interpreter:- यह भी एक program हैं यह system software के नाम से भी जानते हैं. इसका इस्तेमाल high level language को machine language में कन्वर्ट करता हैं, यह line by line तरीके से बदलता हैं. क्योंकि इसका execution time बहुत slow होता हैं.
Utility
Utility software वे system software होते हैं. जो कंप्यूटर को configure, analyze, optimize, maintain करने का काम करता हैं. और उसके उदाहरण antivirous, disk cleaner, File manager आदि.
Conclusion
तो दोस्तों आज के आर्टिकल में हमने आपको System software क्या हैं. और उसके प्रकार को विस्तार पूर्वक बताया हैं. और दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल समझ में आगया होगा. और इस आर्टिकल से related कोई भी doubt हैं तो हमें comment box में बता सकते है. और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करें.
