Microsoft क्या है इसमें जॉब कैसे पाए

हैलो दोस्तो आज हम Microsoft के बारे बात करते है आज कल सभी लोगो ने Microsoft का नाम तो सुना ही होगा यह दुनिया की सबसे बड़ी software कंपनी में से एक हैं Microsoft एक multinational कम्पनी भी हैं ऐसी कंपनी मैं जॉब करने का सपना हर इंसान का होता है लेकिन इस  कंपनी में जॉब हर किसी को नही मिलती हैं  इस article में आज Microsoft में जॉब कैसे पाए इसकी जानकारी पूरी डिटेल् में  दूंगा  Microsoft कंपनी में काम करने वाले लोगो की संख्या 70000 से भी ज्यादा हैं  इस कंपनी का सालाना turnover 20 खरब रुपया यानी 45 billion डॉलर्स से  भी ज्यादा हैं  

इस आर्टिकल में आप को बताऊंगा Microsoft क्या है इसमे जॉब कैसे पाए Microsoft जैसी बड़ी कंपनी में काम करने के क्या फायदे हैं इसमे कितनी सैलरी मिलती हैं हमारे भारतीय  लोग Microsoft कंपनी के  पद बड़े पर काम कर रहे है तो चलिए अब हम जानते हैं  Microsoft के बारे में. 

Microsoft मैं जॉब कैसे पाए 

Microsoft क्या है ? 

माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की विश्व प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर डेवलपर कंपनी है  माइक्रोसॉफ्ट का हेड क्वार्टर Redmond, washington, U.S मैं स्थित है  माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना विल गेट्स ने 4 अप्रैल सन 1975 मैं की थी माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के मालिक विल गेट्स दुनिया के अमीर व्यक्ति भी रहे चुके है माइक्रोसॉफ्ट कंप्यूटर के Operating system के लिए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के Windows कई सालो से बना रही है और माइक्रोसॉफ्ट  विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर बनती है जैसे MS office,MS powerpoint, MS Excal, MS adge आदि 

        माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी की शाखाये 100 से अधिक देशो मैं है माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी मैं 70000 से अधिक लोग काम करते है इस कम्पनी का सालाना turnover 20 खराब या 45 बिलियन डोलर से भी अधिक है

माइक्रोसॉफ्ट शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है  माइक्रो कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से माइक्रो कंप्यूटर से माइक्रो शब्द लिया है और सॉफ्टवेयर से सॉफ्ट शब्द लिया गया है  और इस कम्पनी का नाम माइक्रोसॉफ्ट पड़ा और चलिए  अब हम जानते है Microsoft मैं जॉब कैसे  पाए.

Microsoft मैं जॉब कैसे पाए ? 



Microsoft मैं जॉब पाने के लिए सबसे पहले आपको माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के माइक्रोसॉफ्ट जॉब  पोर्टल पर जाना होगा और वंहा पर आपको माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी  के अंदर की रेकुइरेमेंटस की पूरी डिटेल्स मिल जाएगी 
माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के जॉब और उन जॉब पद के लिए क्या रिक्वायरमेंट्स है ये भी आपको पता चल जायगी  इसके बाद आप अपनी क्वालिफिकेशन के हिशाब से ही अपनी जॉब केटेगरी चुनेगे .
फॉर्म Apply करते वक्त आपको अपना  resume भी सेंड करना होगा इसमें अपने  एजुकेशन ,क्वालिफिकेशन और स्किल्स का वर्णन किया और ध्यान रखे की आप रिज्यूमे मैं वही  वर्णन  करेंगे जिसका आपको पूरा ज्ञान हो 
माइक्रोसॉफ्ट द्वारा दिए गए फॉर्म को भरने के बाद आप उस फॉर्म को सबमिट कर देंगे
यदि आप जॉब के लिए सेलेक्ट हो जाते हो तो कम्पनी आपको मेल या किसी माध्यम से सम्पर्क करेगी और साथ ही आपको interview के लिए बुलाएगी

फॉर्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Microsoft का जॉब interview कैसा होता है ?

    माइक्रोसॉफ्ट जॉब इंटरव्यू जाने से पहले आपको इन बातो का ध्यान रखना आपका बहुत जरुरी है तो चलिए जानते है
 1 इंटरव्यू मैं आपसे फ़ोन पर एक वीडियो कॉन्फ्रेंस  और वक्तिगत इंटरव्यू लिया जाता है 

2  रिज्यूमे और क्वालिफिकेशन ( योग्यता ) के आधार पर आपका इंटरव्यू लिया जाता है है 

3  इंटरव्यू के दौरान, मन की योग्यता को परखा जाता है और आपकी एक्टिविटी को भी परखा जाता है 

4  इंटरव्यू मैं आपकी  hobbies के बारे मैं भी पूछा जाता है 

5  इस जॉब मैं जाने के लिए आपको इंग्लिश भाषा का बहुत जरुरी है 

 दोस्तों यह थी इंटरव्यू की कुछ बिशेष बाते जो आपको ध्यान मैं रखना होगा क्योंकि असके बिना आप इंटरव्यू मैं चयनित  नहीं होगे .


India मैं माइक्रोसॉफ्ट जॉब कैसे पाए ?

माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी मैं से एक है इसकी ब्रांच भारत मैं भी है अगरआप भारत मैं रहकर   माइक्रोसॉफ्ट मैं  जॉब करना चाहते है तो यह अच्छी बात है इसके लिय आपको माइक्रोसॉफ्ट के जॉब पोर्टल जाना होगा  और कंट्री मैं इंडिया सिलेक्ट करे और लोकेशन के साथ अपना रिज्यूमे भी सेंड करे इसके बाद आपको इंटरव्यू के ऑफिस मैं बुलाया जाता है 
माइक्रोसॉफ्ट जॉब के लिए यहाँ क्लिक करे

माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी मैं internshipकैसे करे ?

माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के अन्दर काम करने वाले ग्रैजुएट एंव ओल्ड ग्रैजुएट लोगो के लिए माइक्रोसॉफ्ट इंटर्नशिप करने की सुबिधा दी है जिसमें आपको माइक्रोसॉफ्ट इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए अप्लाई करना होता है इंटर्नशिप प्रोग्राम की प्रोसेस इस प्रकार है 
सबसे पहले आपको माइक्रोसॉफ्ट इंटर्नशिप प्रोग्राम को ज्वाइन करना है और इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंदर के रिक्वायरमेंट्स को फुल फिल करना होता है और इंटर्नशिप प्रोग्राम को भरने के बाद आप उसे सबमिट कर सकते है 
माइक्रोसॉफ्ट इंटर्नशिप प्रोग्राम की और अधिक जानकारी जानने के लिया यहाँक्लिक करे 

माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी मैं एम्प्लोयेर्स का चयन करना 

माइक्रोसॉफ्ट अपनी कम्पनी मैं दो तरह के एम्प्लोय को हायर करता है इस प्रकार है 
1 Fresher
Experienced 

Fresher  

वे स्टूडेंट जो हाल मैं पास आउट हुए या उनकी ग्रेजुएशन कोम्प्लेट होने वाली है माइक्रोसॉफ्ट उन स्टूडेंट को हायर करती है माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी अपने इंटर्नशिप प्रोग्राम के इसे स्टूडेंट को हायर करती है और इसके साथ ही कम्पनी कुछ बेसिक जॉब के लिए लोगो को हायर करती  है .

Experienced

माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी अपनी बड़ी पोस्ट या टेक्निकल पोस्ट के लिए अनुभवी अम्प्लोय को रखता है जिसे उन्हें अच्छी सेलरी देने को तैयार हो जाते  है और कम्पनी मैं निकलने वाली वैकेंसी की जानकारी माइक्रोसॉफ्ट के जॉब पोर्टल मैं मिल जायगी 


माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी मैं कितनी सेलरी मिलती है ?

अब हम माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी की सेलरी कितनी है इसके बारे मैं जानेगे और इसे जाने के लिए हर कोई उत्स्हाहित है माइक्रोसॉफ्ट अपनी कम्पनी मैं दो तरह की सेलरी देता है 

प्रति घंटा - माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी अपने सॉफ्टवेयर इंजिनियर को एक घंटे मैं काम करने पर 11.68 से 57.21 डोलर सेलेरी देता है 

मासिक वर्ष पैकेज -माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी अपने सॉफ्टवेयर इंजिनियर को साल का 118,000 से 200,00 डोलर सेलरी देता है 


Conclusion


दोस्तों आज के इस आर्टिकल मैं हमने माइक्रोसॉफ्ट क्या है और इसमें जॉब कैसे पाए इसकी जानकारी दी है  आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी और आपका मन माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी मैं जाने का मन है आप इसके लिए अप्लाई कर सकते है और हमारे आर्टिकल को कमेंट और शेयर  करे अगर हमारे आर्टिकल मैं कोई दिक्कत है तो हमें कमेंट करे .

5 Comments

Previous Post Next Post