Li Fi क्या है, ये कैसे काम करता है ?

हैलो दोस्तों, आज हम आप सभी के लिए एक और मजेदार आर्टिकल लेकर आये है इसमे हम आपको 'LI Fi क्या है' इसके बारे में बताएँगे, आज के समय में हर कोई इन्टरनेट का उपयोग कर रहा है और इन्टरनेट को चलाने के लिए ज्यादातर लोग Wi Fi technology का ही इस्तेमाल करते है क्योंकि या एक Wireless technology है और इसका full form  "Wireless Fidelity" होता है और यह टेक्नोलॉजी हर एंड्राइड फ़ोन में मौजूद है. 

लेकिन क्या आप Li Fi technology के बारे में नहीं जानते है तो हम आपको इस आर्टिकल मैं हम Li Fi क्या है कैसे काम करता है इन सभी को हम विस्तार से जानते है तो चलिए अब हम जानते है कि 'Li Fi क्या है'

Li Fi technology

Li Fi क्या है ?

Li Fi को हम "Light Fidelity" कहते है LI Fi का अविष्कार UK के University of Edinburgh के Professor Harald Haas ने 2011 में की थी. यह एक VLC (Visible Light Communication) सिस्टम है. और यह Wireless technology है. इस टेक्नोलॉजी में data को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए Light Emitting Diode (LED) का इस्तेमाल किया है.आसान भाषा में कहे तो डाटा को transfer करने के लिए light ( प्रकाश ) का इस्तेमाल किया जाता है और इस टेक्नोलॉजी में Digital information Transmission LED की मदद से होता है और Wi Fi में data transmission के लिए Radio Waves का इस्तेमाल किया जाता है और वैसे देखा जाये तो ये दोनों टेक्नोलॉजी wireless technology पर ही आधारित है. 

Li Fi technology मैं डाटा का ट्रान्सफर light यानि बल्ब के माध्यम से होता है और देखा जाये तो इसकी स्पीड 224 GBps है जो की Wi Fi से 100 गुना है. परन्तु अभी इस टेक्नोलॉजी और बदलाब करने पड़ेंगे .

Li Fi कैसे काम करता है ?

दोस्तों, Li Fi क्या है इसके बारे में तो जान लिया है अब आप के मन में एक सवाल उठ रहा होगा कि काम कैसे करता है अब इसके बारे में जानते है.


Li Fi में डाटा को ट्रान्सफर करने के visible light का इस्तेमाल किया जाता है हम अपनी जिन्दगी में जो LED बल्ब का उपयोग करते है वंही Li Fi में इन्ही बल्ब का इस्तेमाल करते है और Li Fi में मुख्य रूप से तीन Components की जरूरत होती है जो Lamp Driver, LED bulb और Photo Detector है इन सभी से मिलकर यह काम करता है और इसके आलावा इसमे इन्टरनेट की आवश्यकता पड़ेगी .

Li Fi एक Visible Light Communication (VLC) system है, इन्टरनेट का मुख्य सोर्स Lamp Driver से जुडा रहता है और Lamp driver इन्टरनेट से प्राप्त information को LED bulb में transfer करता है फिर उसके बाद जो LED bulb में light के माध्यम से photo detector रिसीव करता है और फिर photo detector से प्राप्त information को Binary डाटा में बदल देता है और और उसके बाद  कंप्यूटर या फ़ोन में prosess के लिए भेज देता है .उसके बाद binary data आपके कंप्यूटर या फ़ोन मैं इमेज या टेक्स्ट के रूप में बदल देता है .

Li Fi और Wi Fi में क्या अंतर है 

Li Fi और Wi Fi के अंतर निम्नलिखित है आइए जानते है .

  • Li Fi का पूरा नाम Light Fidelity है, और Wi Fi का पूरा नाम Wireless Fidelity है .
  • Li Fi में 'डाटा light के द्वारा ट्रान्सफर किया जाता है, जबकि Wi Fi में डाटा रेडिया वेव्स के द्वारा ट्रान्सफर होता है .
  • Li Fi की Coverage distance 10 मीटर तक होती है, जबकि Wi Fi की Coverage distance 32 मीटर तक होती है .
  • Li Fi में light दूसरी तरप न जाने के कारण यह नेटवर्क सिक्योर होता है, जबकि Wi Fi का नेटवर्क हर जगह ओपन होने के कारण यह सिक्योर नहीं होता है .
  • Li Fi में डाटा ट्रान्सफर की स्पीड 1 GBps है, जबकि Wi Fi में डाटा ट्रान्सफर की स्पीड 150 MBps होती है . 

Li Fi के फायदे और नुकसांन ( advantage and disadvantage)

फायदे (advantage) 

  1. Li Fi में data transfer करने की गति Wi Fi से 100 गुना ज्यादा होती  हैं. 
  2. Li Fi में एक साथ बहुत सारे device connect हो जाते हैं फिर भी उसकी speed पर कोई फर्क नहीं पड़ता हैं. 
  3. Li Fi का एक अच्छा फायदा ये हैं कि इसका network बहुत सुरक्षित होता है इसमें बाहर का कोई भी व्यक्ति आपके network को एक्सेस नही कर सकता हैं क्योंकि light दीवार के उस पार नहीं जाती हैं. 
  4. यह data transfer और रोशनी का काफी अच्छा Source है। जहाँ रोशनी (Light) की व्यवस्था की जा सकती है वहां Li-Fi को Use करने की व्यवस्था भी की जा सकती है।

नुकसान (disadvantage) 

  1. यह technology बहुत महेंगी होती हैं. 
  2. आप सिर्फ room के अंदर ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसकी range limited ही हैं. 
  3. सूर्य की रोशनी के कारण internet की स्पीड में बाधा होने की संभावनाए होती हैं. 
  4. बिना light के आप Internet का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं क्योंकि internet का उपयोग करने के लिए LED bulb को on रखना बहुत जरूरी है. 

Final word 

दोस्तों, आज के इस पोस्ट में हमने Li Fi क्या है और कैसे काम करता है इससे जुडी सभी जानकारी मैंने आपको दी है मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट जरुर अच्छी लगेगी और आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर कर सकते है और आपको इस पोस्ट में कोई भी परेशानी हो आप मुझे नीचे comment में बता सकते है .

                                   


3 Comments

Previous Post Next Post