Gmail I'd कैसे बनाते है ? कुछ ही मिनटों में Gmail Id बनाये.

नमस्कार दोस्तों, कैसे हो आप सभी आज के इस आर्टिकल में हम आपको Gmail Id कैसे बनाये इसके बारे में बताने वाले है आज का युग इन्टरनेट का है आज के समय में ज्यादतर सभी काम इन्टरनेट के माध्यम से ही हो रहे है और आप सभी लोग smartphone और computer का उपयोग करते ही होगे तो आप सभी लोगो ने Gmail Id के बारे में जरुर सुना होगा क्योंकि Gmail Account आपको इन्टरनेट पर का विशिष्ट पहचान देता है अगर आपको Gmail account बनाना नही आता है तो चिंता की कोई बात नहीं है हम आपको इस आर्टिकल में Gmail account कैसे बनाते है इसके बारें में step by step बताएंगे और Gmail Id क्या है इसके बारे में जानते है. 

Gmail Id कैसे बनाये 

Gmail Id क्या है ? 

Gmail का full form 'Google Mail' है और यह एक प्री ईमेल सर्विस है यानि की हम आसानी से घर से ही किसी दुसरे व्यक्ति की संदेश भेज सकते है और साथ ही हम सन्देश के साथ photo, डॉक्यूमेंट, और फाइल को अटेच कर के भेज सकते है क्योंकि Gmail को google ने ही विकसित किया है और गूगल ने 1 अप्रैल 2004 को लांच किया था 

Gmail Id कैसे बनाये ? 

Gmail क्या होता है इसके बारे में तो जान लिया अब हम आपको Gmail Id कैसे बनाते है इसके बारे में step by step बताएंगे तो चलिए शुरू करते है 

Step 1-  सबसे पहले अपने smartphone या computer में Crome Browser पर जाए.

Step 2- Browser ओपन होने के बाद उसके सर्च बार में 'Gmail' टाइप करने के बाद आप उसकी वेबसाइट पर पहुच जायेंगे जिससे यह page भी खुल जायेगा.

Step 3-  अब आपको create account पर क्लिक करना है और क्लिक करने के बाद आपको दो आप्शन देखेंगे जिसमे आपको For myself पर क्लिक करना है .

Step 4- उसके बाद एक नया page खुल जायेगा जिसमें आपको first name और last name दोनों डालना है और username डाले जो कि unique हो और उसके बाद आपको password डाले जो आपको ही पता हो और किसी को नहीं. password  कम से कम 8 वर्णों तक ही उपयोग होगा जिसमें अक्षर अंक और @#$% इनका उपयोग कर सकते है उसके बाद next पर क्लिक करें .

Step 5- अब आपको अपना मोबाइल नंबर इस बॉक्स में डाले और उसके बाद next पर क्लिक करें 

Step 6- अब आपके द्वारा डाले गए नंबर पर एक OTP आएगा और उसको डालने के बाद next पर क्लिक कर देने से आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जायेगा .

Step 7- उसके बाद अब आपको DOB और gander डाले और उसके बाद next पर क्लिक करे 

Step 8- अब आपके सामने Privacy and Terms का एक page खुल जायेगा और उसको I Agree पर क्लिक करना है 

Step 9- I Agree पर क्लिक करते ही आपका Gmail account बनकर तैयार हो गया है और अब आपको Gmail Id login हो जाएगी .

Conclusion 

इस आर्टिकल में मैंने आपको Gmail Id कैसे बनाते है इसके बारे में पूरी जानकारी दे दी है अब आप अपने फ़ोन की Gmail Id बना सकते है मुझे उम्मीद है कि यह आर्टिकल आप लोगो की जरूर पसंद आएगा और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ social media और शेयर करे आपके मन में को सवाल है तो आप हमें comment में पूछ सकते है .




1 Comments

Previous Post Next Post