Instagram का password कैसे change करें : आज कल इन्टरनेट पर social media का बहुत इस्तेमाल हो रहा है. social media का सबसे popular App Instagram है. जिसका इस्तेमाल आज पूरी दुनिया कर रही है. अगर आप Instagram का password भूल गये है या फिर password change करना चाहते है. तो आप सही पोस्ट पर आये है.
आज की इस पोस्ट में हम आपको कुछ आसान तरीके बतएंगे. जिनकी मदद से आप Instagram का password change कर सकते है. लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना है. कि जब अपने अपना Instagram account बनाते समय जो details डाली थी उन सभी details का पता होना चाहिए. तभी आप अपने Instagram का password change कर सकते है.
| Instagram का password कैसे change करें |
Instagram का password कैसे change करें ?
अगर आपके Instagram का password बहुत पुराना हो गया है. और आप उसे change करना चाहते है. हम आपको कुछ simple step बतएंगे. जिन्हें follow करके आप अपने अपने Instagram का password आसानी से change कर सकते है.
- सबसे पहले आप अपने Instagram App को ओपन करें.
- App ओपन होने के बाद अब आप अपनी profile icon पर क्लिक करें.
- profile show होने के बाद आपको उपर की ओर 3 lines पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे option दिखेंगे उसमें सबसे निचे setting के option कर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया page आएगा उसमें आपको security पर क्लिक करना है.
- अब आपको password पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने तीन कोलम आयेंगे.
- अब आप अपना old password डाले.
- उसके बाद आपको new password डाले.
- फिर से दोवारा new password को डाले.
- अब आपको इस write चिन्ह पर क्लिक करना है.
अब आपका Instagram password change हो गया है अब आप अपने Instagram account को नये password के साथ login कर सकते है.
Instagram password forget कैसे करें ?
दोस्तों अगर आप अपने Instagram का password भूल गए है. और उसे forget करना चाहते है तो हम आपको नीचे बतायेगे गए steps को follow करें.
- सबसे पहले browser में Instagram.com खोले.
- अब आप login पर क्लिक करें.
- अब आपको forget password दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
- फिर उसके बाद आपको username, mobile number या email id डालना है.
- बाद में आपको send log in link पर क्लिक करें.
- अब आपके mobile number पर Instagram की तरफ से reset लिंक आएगा और उसको ओपन करें.
- अब यंहा आप अपना नया password डाले. और change password पर क्लिक करें.
- अब आपका Instagram password forget हो गया है.
Conclusion
आज के इस पोस्ट में हमने आपको Instagram का password कैसे change करें. इसकी पूरी जानकारी दी है. आप इस जानकारी की मदद से आप अपने Instagram का password आसानी से change कर सकते है. मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करें.
Wah sir moj kar di✌️
ReplyDelete👍👍👍👍
ReplyDeleteBahut aache ,lage raho beta
ReplyDeleteAacha likhe ho 👍👍
ReplyDelete