Captcha code क्या है, कैसे solve करे ?

 आज के समय में ऑनलाइन की दुनिया में आप ज्यादा समय काम करते है. तो आपने Captcha Code क्या है. इसके बारे में तो जरुर सुना होगा. आप किसी website पर विजिट करते है और उस पर फॉर्म भरा होगा या किसी blog में कमेंट किया होगा. तो आपके समाने उस समय कुछ अजीब तरह के alphabet या number आते है. और उन्हें फॉर्म में भरना होता है. उन्हें भरते वक्त हमसे बहुत सी गलतिया हो जाती है. इसमें बहुत सारे alphabet और  number समझ में नहीं आते है. और इससे हमें बहुत परेशानिया होती है. और ये पतेशानिया ज्यादातर सभी लोगो को आती है.

इन परेशानियों को हल करने के लिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको Captcha code क्या है. और इससे जुडी सभी जानकारियो को विस्तार से जानते है. और यह आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत इंटरेस्टिंग होने वाला है. तो चलिए शुरू करते है. Captcha code क्या है.


Captcha Code क्या है ?

Captcha code का full form " Complete Automated Public Turing Test To Tool Computers And Humans Apart " होता है.  यह एक प्रोग्राम होता है. जब आप किसी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करते समय आपके कुछ अजीब तरह के alphabet को box में इंटर करना होता है. लेकिन आप उन alphabet को सही से इंटर नहीं करते है. तो आपके वेबसाइट का फॉर्म सबमिट नहीं होता है. इन क्रेजी alphabet को ही Captcha code कहते है. अब आपके मन सवाल उठ रहा होगा कि इस Captcha code का इस्तेमाल क्यों किया जाता है. इसका इस्तेमाल वेबसाइट की सुरक्षा के लिए किया जाता है.

इसकी एक खास बात और है. इसे मनुष्य सोल्व कर सकता है. मशीन नहीं. इसकी लिखाबत एसी होती है. इसे कोई मशीन नहीं पढ़ सकता है. इसे सिर्फ मनुष्य ही सोल्व कर सकते है. 

ये भी देखें 


 Captcha code का इस्तेमाल क्यों किया जाता है ?

  • Captcha code का इस्तेमाल Bots से बचने के लिए किया जाता है. 
  • इसका इस्तेमाल ऑनलाइन spams के दुरपयोग से बचने के लिए किया जाता है.
  • वेबसाइट का उपयोग कर रहा है. कोई user या bots है इसके लिए captcha code का इस्तेमाल किया जाता है.
  • इसका इस्तमाल hacker से बचाने के लिए किया जाता है. 
  • किसी वेबसाइट में फॉर्म भरने या ब्लॉग में comment करते वक्त captcha code का उपयोग किया जाता है.
  • captcha code एक एसा प्रोग्राम है. जिसे सिर्फ इन्सान ही solve कर सकता है. 

Captcha code के प्रकार 

आपने बहुत सारी वेबसाइट पर गये होगे ओत आप के समाने अलग अलग तरह के कैप्चा कोड है. या यु कहे तो captcha code बहुत से प्रकार के होते है. तो आइये जानते है. 

Text recognition based 

इस प्रकार के captcha puzzle की तरह होता है.ये सभी text के based में होते है. जिमसे user को code solve करने के लिए text को पहचानना पड़ता है. तभी जाके आप वेबसाइट का उपयोग कर सकते है. 

Image recognition based 

 ये captcha भी puzzle की तरह होता है. लेकिन ये image based होता है. इसमें user को image को सही से पहचानना पड़ता है उसके बाद ही आपको वेबसाइट मियन एंटरी मिलेगी. 

Audio recognition based 

Audio captcha वह captcha होता है. जिसमें आपको audio सुनाई जायगी आपको उस audio को ध्यान से box में टाइप करेंगे . तो वेबसाइट में एंट्री मिल जाएगी. 

3d captcha 

3d captcha में आपको 3d image दिखाई जाती है. जिसे पहचान कर box में लिखना होता है ये बहुत ही मुस्किल captcha code होता है. 

Captcha code के फायदे 

captcha code के कई सारे फायदे है. आज हम आपको इसके कुछ फायदे के बारे में बताने वाले है. 

  1. spam comment को रोकना .
  2. captcha code से वेबसाइट को save तरीके से इस्तेमाल की जाती है, 
  3. वेबसाइट में spam को रोकना.
  4. captcha को वेबसाइट या ब्लॉग में लगाने में फायदे.
  5. ये इन्सान और मशीन में फर्क करता है.

Captcha code को solve कैसे करें ?

दोस्तों अगर आप सोच रहे है. कि captcha code को solve करना बहुत ही मुस्किल होता है. लेकिन में आपको बता दू  इसे solve करना बहुत ही आसान है. जब आप captcha को जल्दी में solve करते है. तो वह गलत हो जाता है, आप इसे ध्यान से solve करेंगे तो आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी. 

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में Captcha code क्या है, और इसके बारे में पूरी details दी है. मुझे पूरी उम्मीद है,कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. मेरी पूरी कोशिश रहती है. आपको अच्छे से अच्छे technology के बारे में जानकारी देने की कोशिश करता हूँ .

इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करे.और इस आर्टिकल में आपको कोई परेशानी है तो आप हमे comment box में पूछ सकते है.  






1 Comments

Previous Post Next Post